Last Updated:
Maharajganj News: सोनौली बॉर्डर पर उज़्बेकिस्तान की महिला उम्मीदा जुरेवा गिरफ्तार हुई, जो बिना वीजा भारत से नेपाल जाने का प्रयास कर रही थी. पहले निर्वासित की गई महिला के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी था.
सोनौली बॉर्डर पर पकड़ी गई उज्बेकिस्तान की महिला की तस्वीरसोनौली: भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक उज़्बेकिस्तान की महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान उम्मीदा जुरेवा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, यह महिला पहले भी भारत से निर्वासित की जा चुकी है.
महिला के खिलाफ जारी था लुक आउट नोटिस
नेपाल जाने की फिराक में थी
सूत्रों के अनुसार महिला, नेपाल जाने की फिराक में थी, तभी सोनौली बॉर्डर पर इमिग्रेशन जांच के दौरान पकड़ी गई. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह महिला भारत में कब और किन माध्यमों से दाखिल हुई थी.
इस पूरी घटना पर अधिकारियों का कहना है कि निर्वासन के बाद भी किसी विदेशी नागरिक का दोबारा भारत में दाखिल होना एक बड़ी सुरक्षा चूक है. फिलहाल, महिला से पूछताछ जारी है.



