
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र।आज दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को जनपदस्तरीय महीयसी महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र सभागार में किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘आधुनिक जीवन शैली और मानसिक अवसाद’ निर्धारित था। इस प्रतियोगिता में जनपद सोनभद्र के 4 पाँच विद्यालयों की 5 टीमों राजकीय माडल इण्टर कॉलेज मुड़िलाडीह, पीएम श्री राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज, आदित्य बिड़ला इण्टर कॉलेज रेणुकूट की दो टीमें, आदित्य बिड़ला इण्टर कॉलेज रेनूसागर की बहुत ही सराहनीय प्रस्तुति रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जयराम सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र, मनोज कुमार वित्त एवं लेखाधिकारी मा०शि० सोनभद्र, दिल मुहम्मद प्रधानाचार्य राजकीय माडल इण्टर कॉलेज नन्दना नगवां और रविशंकर उपाध्याय राजकीय माडल इण्टर कॉलेज मुडिलाडीह रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदित्य बिड़ला इण्टर कॉलेज रेनूसागर की टीम ने द्वितीय स्थान रेनूकूट तृतीय स्थान राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज और सांत्वना पुरस्कार राजकीय माडल इण्टर कॉलेज मुड़िलाडीह को प्राप्त हुआ।

