
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। दिनांक 26.10.2025 को थाना करमा पर सूचना प्राप्त हुई कि चन्द्रेश कुमार पुत्र अक्षैवर उम्र करीब 23 वर्ष निवासी थाना करमा जनपद सोनभद्र आर्थिक तंगी के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहे थे और आज आत्महत्या करने जा रहे थे। उक्त घटना की सूचना मिलते ही थाना करमा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर तत्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित चन्द्रेश कुमार को मानसिक रूप से सहारा दिया और आत्महत्या के कृत्य को रोक कर थाना करमा पुलिस युवक की जान बचाने में सफल रही। चन्द्रेश कुमार ने पुलिस की तत्परता और काउंसलिंग के बाद आत्महत्या न करने का आश्वासन दिया। पीड़ित के पिता अक्षैवर को भी स्थिति की जानकारी दी गई और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। थाना करमा पुलिस ने इस प्रकरण में मानवीय संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए समय रहते उचित कदम उठाकर एक जानलेवा परिस्थिति को टालने में सफलता प्राप्त की।

