
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। आज दिनांक 26.10.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र अनिल कुमार द्वारा थाना पिपरी पर अर्दली रूम का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना स्तर पर लंबित प्रकरणों, वारंट, अभियोग, जनशिकायतों, अपराध नियंत्रण, थाने के अभिलेखों के संधारण, मालखाने की स्थिति, थाना परिसर की स्वच्छता तथा पुलिस कर्मियों की उपस्थिति एवं व्यवहार आदि का विस्तृत निरीक्षण किया गया अर्दली रूम के उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा आगामी छठ महापर्व के दृष्टिगत थाना पिपरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित प्रमुख छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती, महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन की बिंदुवार समीक्षा की उन्होंने निर्देशित किया कि घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए पुलिस बल, पीएसी, जल पुलिस, स्थानीय गोताखोरों की पर्याप्त तैनाती की जाए। साथ ही अग्निशमन दल, एम्बुलेंस, स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर आपातकालीन परिस्थितियों के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील घाटों पर सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी जाए तथा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला पुलिस कर्मियों की प्रभावी तैनाती की जाए ताकि महिला श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना पिपरी, चौकी प्रभारी रेणुकूट, सहित पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) ने सभी को निर्देशित किया कि “छठ पर्व जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


