
संवाददाता। राजन जायसवाल।
कोन/सोनभद्र। विकास खंड कोन के ग्राम पंचायत कुड़वा स्थित तुमियां चौराहे पर गंदगी के अंबार को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार सुबह जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सफाई व्यवस्था में सुधार और दोषी सफाईकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के बावजूद गांव में सफाई नहीं हुई है। जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। उनका कहना है कि ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मी नियुक्त हैं, लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते और अधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत हर ग्राम पंचायत को कूड़ा वाहन उपलब्ध कराए गए हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर इनका उपयोग निजी कार्यों में किया जा रहा है। स्थानीय निवासी रामेश्वर चेरो ने बताया कि चौराहे पर बने कूड़ा घर में इतना कचरा भर गया है कि वह सड़क तक फैल गया है।
इस गंदगी से उठने वाली दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा है।
समाजसेवी गंगा प्रसाद यादव की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए तत्काल सफाई कराने और दोषी सफाईकर्मी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से गंगा प्रसाद, रामेश्वर चेरो, रामदेव चेरो, विजय गुप्ता, रीना देवी और कमला देवी शामिल थे। इस संबंध में सहायक खंड विकास अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया, जिससे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।

