
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र।आज दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में “पुलिस स्मृति दिवस” का आयोजन श्रद्धा एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा प्रतीकात्मक शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर कर्तव्यपथ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उन्हें सलामी दी गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक वर्मा द्वारा वर्ष 2024-2025 में अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के वीर जवानों के नामों का स्मरण कर उनके अमर बलिदान की जानकारी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी गई। उन्होंने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस उन सभी शहीद पुलिसकर्मियों की वीरता, कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण को नमन करने का दिन है, जिन्होंने देश व समाज की सुरक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी।कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवननाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी लाइन डॉ0 चारू द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन मो0 नदीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

