Last Updated:
Moradabad News: दीपावली पर मुरादाबाद के गुरहट्टी चौराहे की कुम्हारों की मार्केट में सस्ते मिट्टी के दीये, चिराग और बच्चों के लिए नई गुल्लक की डिमांड बढ़ी है, राहुल कुमार ने जानकारी दी.
दीपावली का समय आ रहा है. ऐसे में दीपावली पर लोग अपने घर में रोशनी लाने के लिए मिट्टी के दीये खरीदते हैं. जिनमें तेल और बत्ती लगाकर अपने घर में रोशनी लाते हैं. यह रिवाज वर्षों से चला आ रहा है और आज भी यह चालू है. तो वहीं मुरादाबाद में गुरहट्टी चौराहे पर मिट्टी के उत्पाद की एक मार्केट लगती है. यह वर्षों पुरानी मार्केट है. यहां पर पूरे शहर में सबसे सस्ते सामान मिलता है. इसके साथ ही इस बार दीपावली पर बहुत सी ऐसी चीज हैं, जो कुम्हारों ने नई तैयार की है. जिनकी अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है. लोग दीपावली पर इन्हें खरीदकर अपने घर में रोशनी ला रहे हैं.
दुकानदार राहुल कुमार ने बताया कि हमारे यहां पर मिट्टी के सभी सामान मिलते हैं. यह पूरी मार्केट कुम्हारों की मार्केट है. जहां पर मिट्टी के सभी प्रकार के उत्पाद मिलते हैं. इसके साथ ही ग्राहक की पसंद और ऑर्डर के हिसाब से भी उत्पाद तैयार करके दे दिए जाते हैं. शहर की सबसे सस्ती यही मार्केट है. यहां पर सब अच्छी चीजें मिलती हैं. इस बार पहले की तरह चिराग तो है ही कैंडल वाले चिराग भी नए आए हैं. उन्होंने कहा कि डिमांड की बात की जाए तो मुरादाबाद मंडल से डिमांड रहती है. पूरे मंडल के लोग इसी मार्केट से खरीदकर लेकर जाते हैं.
नई चीजें हो रही तैयार
इसके साथ ही इस बार मार्केट में बच्चों के लिए नई-नई गुल्लक मिट्टी के नए उत्पाद सहित आदि चीज आए हैं. बाकी ऑर्डर के हिसाब से भी तैयार किया जा रहे हैं और यह बहुत ही कम कीमत में दीये जा रहे हैं. जिनकी कीमत 10 रुपए 20 से शुरू हो रही है.

पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 में नई दुनिया अखबार से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों …और पढ़ें
पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 में नई दुनिया अखबार से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों … और पढ़ें



