Last Updated:
Mahoba Latest News: उत्तर प्रदेश के महोबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां UPPCS का एग्जाम देने पहुंचे छात्र गलत सेंटर पर पहुंच गए. आइए जानते हैं पूरा मामला.
गलत एग्जान सेंटर पहुंचे छात्र. महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा में यूपीपीसीएस परीक्षा का एग्जान देने पहुंचे 6 छात्र परीक्षा केंद्र के बाहर उदास बैठे थे. तभी उनके पास दरोगा आकर पूछते हैं कि क्या हुआ. इस पर छात्र कहते हैं कि वह भूल से गलत सेंटर पर आ गए है. यह सुन पुलिस अफसर भी चौंक जाते हैं. यह पूरा मामला आज सुबह रविवार का है. जब परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले छह परीक्षार्थी गलती से गलत परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे. जिले में कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से दो के नाम समान होने के कारण अभ्यर्थी भ्रमित हो गए.
भटके हुए अभ्यर्थियों में हमीरपुर जिले के ग्राम जरिया निवासी डॉली और जालौन निवासी चंचल तिवारी सहित कुल छह परीक्षार्थी शामिल थे. महोबा पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि यूपीपीसीएस जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले के सभी नौ परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की टीमें लगातार गश्त और निगरानी कर रही हैं. ताकि किसी भी तरह की समस्या न हो. इसी दौरान समान नाम वाले परीक्षा केंद्र के कारण भटके परीक्षार्थियों को पीआरवी और यातायात पुलिस की मदद से सही स्थान पर पहुंचाया गया. एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने कहा पुलिस की मदद से किसी का भविष्य बचना अपने आप में एक बड़ी मिसाल है. पुलिस का मकसद सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि जरूरतमंद की सहायता करना भी है.
अभ्यर्थियों ने भी पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अगर समय पर मदद न मिलती तो वे परीक्षा से वंचित रह जाते. उन्होंने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस मानवीय पहल ने परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिलाया, जो उनके भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे… और पढ़ें



