
विंध्य ज्योति संवाददाता राजन जायसवाल
कोन (सोनभद्र)। पुलिस ने ‘मिशन शक्ति फेज 50’ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 9 अक्टूबर 2025 को चेकिंग के दौरान की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की विभिन्न धाराओं के तहत पाबंद किया गया है पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी ओबरा के मार्गदर्शन में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपियों को धारा 170, 126 और 135 BNSS के तहत चालान कर उपजिलाधिकारी ओबरा, सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आकाश कुमार (19 वर्ष), पुत्र जितेंद्र कन्नौजिया, निवासी नौडिहा, थाना कोन; अनिल कुमार (30 वर्ष), पुत्र श्यामा प्रसाद, निवासी निरुड्यादामर, थाना कोन; और सरफराज आलम (19 वर्ष), पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला, निवासी बरवाडीह, थाना कोन, सोनभद्र के रूप में हुई है।

