Last Updated:
हीरो महिला इंडियन ओपन में वाणी कपूर ने पांच अंडर 67 के स्कोर से बढ़त बनाई. डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में जारा आनंद, दुर्गा नित्तूर और हिताशी बख्शी भी शीर्ष 10 में हैं.
वाणी कपूर गोल्फगुरुग्राम: भारतीय गोल्फर वाणी कपूर ने बृहस्पतिवार को यहां हीरो महिला इंडियन ओपन में अपनी सर्वश्रेष्ठ शुरुआत करते हुए पांच अंडर 67 का शानदार स्कोर बनाकर एक शॉट की बढ़त बना ली. शीर्ष 10 में चार भारतीय शामिल हैं.
एमेच्योर गोल्फर जारा आनंद सहित तीन खिलाड़ी चार अंडर 68 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. भारतीयों में वाणी और जारा के अलावा दुर्गा नित्तूर और हिताशी बख्शी शीर्ष 10 में शामिल रहीं. दुर्गा और हिताशी संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं.
प्रणवी उर्स (72) संयुक्त रूप से 17वें, अवनी प्रशांत (73) संयुक्त रूप से 26वें, जबकि त्वेसा मलिक, अमनदीप द्राल और हीना कांग 74-74 के कार्ड से संयुक्त रूप से 35वें स्थान पर बनी हुई हैं. एलईटी रैंकिंग में शीर्ष भारतीय दीक्षा डागर का दिन खराब रहा और उन्होंने छह ओवर 78 का कार्ड बनाया. वह अब 82वें स्थान पर बनी हुई हैं जिससे उन पर कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें


