Last Updated:
Lucknow News: केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह यूपी के राजाओं के महाराज चुने गए हैं. कीर्तिवर्धन सिंह ने अवध बारादरी चुनाव में बलरामपुर के राजा जयेंद्र प्रताप सिंह को 130 मतों से हराकर अंजुमन-ए-हिंद के अध्यक्ष बने.
UP में राजाओं के राजा बनें कीर्तिवर्धन सिंह लखनऊ की सफेद बारादरी में सोमवार की सुबह का माहौल बदला बदला सा था. सुबह खिली धूप थी तो वही शमा तक बारिश भी हुई. मौका था अवध बारादरी का चुनाव, जिसमें केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह और बलरामपुर के राजा जयेंद्र प्रताप सिंह आमने सामने थे. मनकापुर राजघराने के राजा और बलरामपुर के राज परिवार में टक्कर थी और सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चुनाव प्रक्रिया चली, जिसमें राजा कीर्तिवर्धन को 183 तो वहीं जयेंद्र प्रताप को 53 मत मिले.
28 वर्षों तक कीर्तिवर्धन सिंह के पिता रहे अध्यक्ष
दरअसल, 165 वर्ष पुराने अंजुमन-ए-हिंद, अवध परिवार (पुराना नाम ब्रिटिश इंडिया एसोसिएशन) के मतदाताओं में कुल 322 पूर्व राज परिवार और तालुकेदार शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता 28 वर्षों तक इस संस्था के अध्यक्ष पर रहे थे. अवध बारादरी के वोटरों में योगी सरकार के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और राज्यसभा सदस्य संजय सेठ, पूर्व सांसद और राजकुमारी रत्ना सिंह, राजा अयोध्या शैलेन्द्र मोहन, पूर्व मंत्री जफर अली नकवी, शिवगढ़ के राजा राकेश प्रताप सिंह, बाराबंकी, हरदोई समेत तमाम राजा और तालुकेदार शामिल हैं.
राज भैया ने नहीं किया मतदान
वहीं प्रतापगढ़ के कुंडा से राजा रघुराज प्रताप सिंह मतदान करने नहीं पहुंचे थे. मतदाता सूची में खास बात यह है कि इसमें ब्राह्मण, कायस्थ और मुस्लिम राजा और तालुकेदार मतदाता है. दरअसल, इसी साल 6 जुलाई को मनकापुर राजपरिवार के मुखिया आनंद सिंह के निधन के बाद से अध्यक्ष का पद रिक्त था. अध्यक्ष पद पर निर्वाचन के लिए पहले आम सहमति की बात उठी, लेकिन निर्विरोध रूप से किसी के नाम पर सहमति नहीं बन सकी. इसके बाद कीर्तिवर्धन सिंह ने नामांकन दाखिल किया था और विजयी हुए. 1860 में स्थापित हुई 165 साल पुरानी इस संस्था को अवध बारादरी, ब्रिटिश इंडिया एसोसिएशन और अंजुमने हिंद के नाम से जाना जाता है. इसमें अवध के 14 जिलों के महाराजा और तालुकेदार शामिल हैं. वहीं यह संस्था लखनऊ के प्रतिष्ठित कॉल्विन तालुकेदार कॉलेज की प्रबंध समिति भी तय करती है. अवध बारादरी के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कुंवर कीर्तिवर्धन सिंह ने एक सप्ताह से लखनऊ में डेरा डाल रखा था और खूब जोर आजमाइश की.

अमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ें
अमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार… और पढ़ें



