Last Updated:
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में निषाद कुमार और सिमरन शर्मा ने स्वर्ण जीता, भारत चौथे स्थान पर पहुंचा. प्रीति पाल और परदीप कुमार ने कांस्य पदक जीते.
सिमरन शर्मा ने 100 मीटर दौड़ में अपना पहला विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीता नई दिल्ली. भारतीय दल ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर देश को जश्न मनाने का मौका दिया है. निषाद कुमार ने ऊंची कूद और सिमरन शर्मा ने 100 मीटर दौड़ में अपना पहला विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीता. भारत शुक्रवार को चार पदक जीतकर चौथे स्थान पर पहुंच गया.
प्रीति पाल और परदीप कुमार ने 200 मीटर और चक्का फेंक में कांस्य पदक जीते. इन चार पदकों की बदौलत भारत तालिका में सातवें स्थान से तीन पायदान ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गया. भारत के अब कुल छह स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदक हैं. प्रतियोगिता में अब दो दिन बचे हैं और मेजबान टीम कोबे 2024 (जापान) में हासिल किए गए अपने सर्वश्रेष्ठ 17 पदकों के प्रदर्शन को और बेहतर करने की ओर बढ़ रही है. ब्राजील 12 स्वर्ण, 18 रजत और सात कांस्य पदकों के साथ तालिका में टॉप पर बना हुआ है. उसके बाद चीन (9-16-13) और पोलैंड (8-2-5) काबिज हैं.
Twice the Glory for SIMRAN! ✨
Simran, with her guide Umar Saifi, is now a WORLD CHAMPION in the Women’s 100m T12 too🥇
Clocking 11.95s, she set a new Personal Best, after equalling it in the heats (12.13s) and bettering it in the semis (12.08s).


