Last Updated:
ज्योति सिंह के इस पोस्ट ने सिर्फ भोजपुरी सिनेमा ही नहीं राजनीति के गलियारों में भी हलचल मचा दी है. लोग सवाल कर रहे है कि उलझने सुलझने लगी है या ये सारा ड्रामा बिहार चुनाव के लिए हो रहा है.
भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योतिं.नई दिल्ली. भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह हाल ही में रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ से बाहर हुए हैं. शो से बाहर आने के बाद से वह लगातार सुर्खियों में हैं. उनकी पत्नी ज्योति सिंह और उनके बीच में रिश्ते सहीं नहीं चल रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव ज्योति सिंह के एक पोस्ट से एक बार फिर भोजपुरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई हैं. दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है. लेकिन इस बीच क पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ज्योति ने बताया कि वो आज लखनऊ में पावर स्टार और उनके परिवार से मिलने आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपलोड की है. उन्होंने लिखा है, ‘कितनी रातें बहला-फुसला के सुलाया है खुद को… कि कल ही वो सुबह है…जब सब कुछ ठीक हो जाएगा.’ पोस्ट से साफ है कि ज्योति, पवन सिंह के साथ अपने रिश्ते के ठीक होने की उम्मीद जता रही हैं.

ज्योति सिंह का पोस्ट
आप मुझसे जरूर मिलेंगे…
एक पोस्ट भी उन्होंने शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘प्रिय पतिदेव श्री पवन सिंह जी, मैं कल आपसे एवं आपके परिवार से मिलने आपके निवास स्थान लखनऊ में आ रही हूं… मुझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे जरूर मिलेंगे. अगर आप कहीं और भी होंगे तो मैं आपका इंतजार करूंगी या फिर आप जहां भी बुलाएंगे मैं वहां आ जाऊंगी…’
फैंस भी चाहते हैं दोनों हो जाए एक
पवन और ज्योति सिंह के फैंस भी चाहते हैं कि कपल एक हो जाए. एक यूजर ने लिखा, ‘भैया आपसे जरूर मिलेंगे…माता रानी की कृपा आप दोनों पर बनी रहे.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इतनी सुविधा होते हुए भी आप दोनों की बात नहीं हो पाती, बड़ी दुख की बात है…माता रानी आपके सारे कष्ट दूर करें और आप दोनों फिर से एक साथ रहने लगें.’

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें



