
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र।आज दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को पुलिस लाइन चुर्क, जनपद सोनभद्र में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। यह रक्तदान शिविर मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर महिला आरक्षियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं रक्तदान कर महिला शक्ति की सशक्त छवि प्रस्तुत की। रक्तदान शिविर में पुलिस लाइन में नियुक्त अनेक पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर ‘रक्तदान – महादान’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान न केवल जीवन बचाने का कार्य है, बल्कि यह समाज में आपसी सहयोग और मानवीय संवेदना का परिचायक भी है। पुलिस बल सदैव जनसेवा हेतु तत्पर है और ऐसे आयोजनों के माध्यम से यह संदेश देना हमारा उद्देश्य है।” कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रक्त संग्रह की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस सराहनीय पहल ने यह साबित कर दिया कि उत्तर प्रदेश पुलिस न केवल कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रही है, बल्कि समाज के प्रति अपने नैतिक कर्तव्यों का भी पूरी निष्ठा से पालन कर रही है।

