Last Updated:
फिल्मों में अक्सर कलाकरों से अजीब डिमांड होती है. कुछ ऐसी ही माधुरी दीक्षित के साथ भी हुआ था. हैरानी बात ये है कि माधुरी इसके लिए पहले तैयार हुईं और फिर मुकर गई. क्या है ये किस्सा चलिए बताते हैं…

नई दिल्ली. माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की उन हसीनाओं में से एक हैं, जिनके करियर की शुरुआत फ्लॉप फिल्मों की साथ हुई. घरवालों के तानों के बाद एक पल के लिए उन्होंने खुद भी फिल्मों से दूरी बना ली थी. 4 साल की मेहनत के बाद 1988 में पहली हिट फिल्म ‘तेजाब’ की ‘मोहिनी’ बनकर रातोंरात स्टार बन गईं. इसके बाद वह एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में नजर आईं. इन हिट्स में कई बार ऐसे मौके भी आए, जब उन्हें अजीब डिमांड पर आंसू बहाने पड़े. फोटो साभार-वीडियो ग्रैब

क्या आप उस फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसमें डायरेक्टर ने एक्ट्रेस से एक अजीब डिमांड कर डाली. माधुरी ने पहले डायरेक्टर की उस डिमांड के लिए राजी हो गईं और जब वो करने की बारी आई तो मुकर गईं. माधुरी के इस रूख के बाद डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को उस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला कर लिया था. फोटो साभार-वीडियो ग्रैब

फिल्म की स्क्रिप्ट के डिमांड पर कई बार एक्ट्रेसेस को वो सीन करने पड़ते हैं, जिसको को करना नहीं चाहते. माधुरी दीक्षित ने हमेशा अपनी शालीन छवि बनाए रखी . साल 1989 में एक ऐसी फिल्म आई, जिसमें डायरेक्टर ने धक-धक गर्ल से ब्लाउज उतारने की डिमांड की थी. हैरानी की बात ये है कि वो उसके लिए पहले राजी हुई, लेकिन जब वो करने के बारी आई तो मना कर दिया. डायरेक्टर ने किसी की एक ना सुनी और माधुरी से साफ कह दिया या तो सीन करो या फिल्म छोड़ दो. फोटो साभार-IMDb

ये किस्सा साल 1989 का है. उस दौर में टीनू आनंद ने ‘शनाख्त’ नाम की फिल्म के लिए लीड रोल में बिग बी और माधुरी दीक्षित को चुना था. टीनू आनंद ने फिल्म के स्क्रिप्ट माधुरी को पढ़ाई तो उस ब्लाउज उतारने वाले सीन के बारे में बचाया था. लेकिन शूट के दौरान वह मुकर गईं. रेडियो नशा के साथ एक पुराने इंटरव्यू में टीनू आनंद खुद इस किस्से का खुलासा किया था. उन्होंने उस सीन को याद किया, जिसमें अमिताभ बच्चन जंजीरों में बंधे होते हैं. वह माधुरी को बचाने की कोशिश कर रहे होते हैं, लेकिन गुंडे उन पर हावी हो जाते हैं. ऐसे में माधुरी को इस बीच आना था और कहना था- ‘जंजीरों में बंधे अकेले आदमी पर क्या हमला करना, जब उनके सामने एक औरत खड़ी है.’ फोटो साभार-IMDb

टीनू ने दावा किया था कि उन्होंने माधुरी को फिल्म साइन करने से पहले ही पूरा सीन समझा दिया था. उन्होंने कहा था, ‘मैंने माधुरी से कहा कि तुम्हें पहली बार अपना ब्लाउज उतारना है. हम तुम्हें ब्रा में दिखाएंगे और मैं घास के ढेर या किसी भी चीज के पीछे कुछ भी छिपाउंगा नहीं. क्योंकि आप उस आदमी की मदद करने के लिए खुद को पेश कर रहे हैं जो आपकी मदद करने की कोशिश कर रहा है. इसलिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थिति है और मैं इसे पहले दिन ही शूट करना चाहता हूं. वह इस सीन से सहमत थीं.’

पहले दिन जब ये सीन शूट किया जाना था, माधुरी ने सीन करने से मना कर दिया था. ‘मैंने पूछा क्या हुआ’. उसने कहा, ‘टीनू, मैं यह सीन नहीं करना चाहती.’ मैंने कहा, ‘मुझे माफ करना, क्योंकि आपको यह सीन करना होगा.’ उसने कहा, ‘नहीं, मैं नहीं करना चाहती.’ जवाब में मैंने कहा, ‘ठीक है, पैकअप करो, फिल्म को अलविदा कहो. मैं अपनी शूटिंग रद्द कर दूंगा.’

बाद में अमिताभ बच्चन ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘रहने दो, तुम उससे बहस क्यों कर रहे हो? अगर उसे कोई आपत्ति है…’ मैंने कहा, ‘अगर उसे आपत्ति थी, तो उसे फिल्म साइन करने से पहले ऐसा करना चाहिए था.’ फोटो साभार-IMDb

हालांकि, बाद में माधुरी के सेक्रेटरी आए और टीनू से कहा कि माधुरी ये सीन करने के लिए तैयार हैं. फिल्म रिलीज हुई को पर्दे पर लोगों को नहीं लुभा पाई और फ्लॉप साबित हुई. फाइल फोटो.



