Last Updated:
ND vs PAK Final Public Opinion: गाजीपुर के खेल प्रेमी राजदीप ने बताया कि यह जीत माता रानी के आशीर्वाद से मिली है. उन्होंने कहा “मैच में कभी लग रहा था कि पाकिस्तान जीत जाएगा और कभी भारत. लेकिन नवरात्रि के इन दिनों में हम लगातार माता जी से प्रार्थना कर रहे थे कि भारत जीते. अंत में रिंकू सिंह के फिनिशिंग शॉट ने हमें जश्न मनाने का मौका दिया”.
IND vs PAK Asia Cup Final: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीत लिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है और गाजीपुर भी इससे अछूता नहीं है. यहां खेल प्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ अपनी खुशी का इजहार किया.
मैच आखिरी ओवर तक खिंच गया
स्थानीय क्रिकेट फैन आशीष सिंह ने मैच के रोमांच को याद करते हुए कहा कि जब संजू सैमसन का विकेट गिरा तो डर लगने लगा कि मैच कहीं हाथ से न निकल जाए. उन्होंने माना कि पाकिस्तान ने इस बार कड़ा मुकाबला दिया और मैच आखिरी ओवर तक खिंच गया. आशीष ने बताया “सूर्यकुमार यादव हमारे जिले के हैं, उनकी बैटिंग आज भले नहीं चली. लेकिन कप्तानी कमाल की थी. बुमराह का सही समय पर इस्तेमाल हुआ, जिससे पाकिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाया. सेकंड लास्ट ओवर में जब शिवम दुबे ने छक्का मारा, तभी लगा कि अब जीत हमारी ही है”.
हर जगह इस जीत की गूंज सुनाई दे रही
स्थानीय युवाओं का कहना है कि सूर्यकुमार यादव गाजीपुर की शान हैं. भले इस मैच में उनका बल्ला खामोश रहा, लेकिन कप्तान के रूप में उनकी रणनीति ने टीम इंडिया को जीत दिलाई. उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी उनकी कप्तानी में भारत और ट्रॉफियां जीतकर देश का नाम रोशन करेगा. गाजीपुर की गलियों से लेकर चौक-चौराहों तक इस जीत की गूंज सुनाई दे रही है. भारत-पाकिस्तान मैच की जीत ने नवरात्रि के त्योहार में चार चांद लगा दिए है. हर कोई यही कह रहा है कि टीम इंडिया का यह प्रदर्शन गर्व का क्षण है और आने वाले वक्त में भी देश का झंडा यूं ही ऊंचा रहेगा.

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की…और पढ़ें
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की… और पढ़ें


