Last Updated:
रांची में शुरू हो रही चार दिवसीय राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में धावकों के प्रदर्शन पर ज्यादा ध्यान रहेगा. पुरुषों की 100 मीटर स्पर्धा के लिए 40 धावकों ने पंजीकरण कराया है.
रांची में आयोजित होगा ये टूर्नामेंट. रांची. अगले साल होने वाले एशियाई खेलों के लिए चार गुणा 100 मीटर रिले टीम के गठन के मद्देनजर शनिवार से यहां शुरू हो रही चार दिवसीय राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में धावकों के प्रदर्शन पर ज्यादा ध्यान रहेगा. ओडिशा के धावक अनिमेष कुजूर इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे क्योंकि उन्होंने हाल ही में टोक्यो में हुई विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया था. कुजूर 100 मीटर और 200 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं.
नायर ने कहा, ‘2026 एशियाई खेलों की तैयारी के लिए शीर्ष धावक एक ही छत्र के नीचे होंगे. पुरुषों की टीम मुंबई में रहेगी जबकि महिलाओं की टीम त्रिवेंद्रम में होगी.’ एशियाई खेल जापान में 19 सितंबर से 14 अक्टूबर 2026 तक आयोजित किए जाएंगे. पुरुषों की 100 मीटर स्पर्धा के लिए 40 धावकों ने पंजीकरण कराया है. तमिलनाडु के रघुल कुमार जी, सेना के पूर्व राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक मणिकांत होब्लीधर और रेलवे का प्रतिनिधित्व करने वाले अमलान बोरगोहेन जैसे शीर्ष धावक इस स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे.
पुरुषों वर्ग का पोल वॉल्ट, महिलाओं की चक्का फेंक और महिलाओं की त्रिकूद प्रतियोगिताएं शनिवार को होंगी. इस घरेलू ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिता में 700 से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे.

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें


