गोरखपुर: दशहरे के तुरंत बाद यात्रियों को एक और असुविधा झेलनी पड़ेगी. गोरखपुर-लखनऊ रेलखंड एवं गोरखपुर-डीएनएन झांसी मार्ग पर तीसरी लाइन बिछाने के लिए रेलवे ने मेगा ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है. इस ब्लॉक के तहत गोंडा, बुढ़वल रेलखंड पर घाघरा घाट से चौकाघाट के बीच 11 किलोमीटर लंबे खंड में नॉन इंटरलॉकिंग (NI) का कार्य किया जाएगा. यह कार्य 5 से 8 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान न केवल कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी बल्कि कुछ ट्रेनों का मार्ग भी बदला जाएगा.
रेलवे प्रशासन के अनुसार इस ब्लॉक के दौरान कुल 11 ट्रेनें रद्द की जाएंगी. इनमें प्रमुख रूप से,
07 अक्टूबर को गोंडा से चलने वाली ‘55091 गोंडा-सीतापुर सिटी पैसेंजर,
08 अक्टूबर को सीतापुर सिटी से चलने वाली ‘55092 सीतापुर सिटी-गोंडा पैसेंजर,
08 अक्टूबर को गोंडा से चलने वाली ‘55094 गोंडा-गोरखपुर पैसेंजर,
09 अक्टूबर को गोरखपुर से चलने वाली ‘55073 गोरखपुर-बढनी पैसेंजर,
इन ट्रेनों का बदलेगा मार्ग
ब्लॉक के दौरान कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा। इनमें शामिल हैं,
02563 बरेली-नई दिल्ली विशेष गाड़ी
02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी
12512 त्रिवेन्द्रम-गोरखपुर एक्सप्रेस (5 अक्टूबर को)
15046 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस
15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस
12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस
15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस
15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस
15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस
15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस
यात्रियों को उठानी होगी दिक्कत
इस ब्लॉक के चलते हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. त्योहार के बाद बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से लौटने की योजना बनाते हैं, ऐसे में ट्रेनों के निरस्त होने और मार्ग बदलने से सफर प्रभावित होगा. रेलवे का कहना है कि, तीसरी लाइन का काम पूरा होने से भविष्य में ट्रेनों की रफ्तार और क्षमता दोनों बढ़ेगी, लेकिन फिलहाल यात्रियों को असुविधा सहनी होगी.गोरखपुर होकर गुजरने वाली कुल 11 ट्रेनें इस दौरान पूरी तरह से रद्द रहेंगी, वहीं कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि, यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें ताकि अंतिम समय पर परेशानी से बचा जा सके.


