
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी घोरावल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना घोरावल पुलिस द्वारा अवैध खनन एवं उसके परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 19/09/2025 को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। थाना घोरावल क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम को यह जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति अवैध रूप से बालू के परिवहन हेतु पुलिस टीम की गतिविधियों की रेकी कर रहे हैं और पुलिसकर्मियों की लोकेशन संबंधित व्यक्तियों को भेजी जा रही है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना घोरावल पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों सूरज गिरी पुत्र दिवाकर गिरी व राम सनोज उर्फ रामू पुत्र रामबली निवासी ग्राम कुंडा, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र को मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ व साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि उक्त दोनों व्यक्ति अवैध बालू परिवहन से संबंधित गिरोह के लिए पुलिस टीम की रेकी कर रहे थे तथा पुलिस कर्मियों के मूवमेंट की जानकारी आगे भेज रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना घोरावल पर मु0अ0सं0 184/25, धारा 221 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों को मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
*गिरफ्तारी व कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम:*
01- उप निरीक्षक: बलिराम प्रसाद थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र।
02- हेड कांस्टेबल: सचिन यादव थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र।
03- कांस्टेबल: नीतीश राज थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र।


