Last Updated:
School Admission, New RTE Rules: शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत दूसरे वार्ड के प्राइवेट स्कूलों में भी अब गरीब बच्चों को एडमिशन मिल सकेगा. इसके नियमों में बदलाव किया गया है.
school admission 2025, RTE Rules for students, rte rules: आरटीई एडमिशन के नियम बदले.पहले की व्यवस्था में क्या था?
अभी तक RTE के तहत बच्चों को केवल उनके निवास वाले वार्ड के निजी स्कूलों में ही प्रवेश मिलता था. अगर किसी वार्ड में सीटें भर जाती थीं तो बच्चों को दूसरा कोई विकल्प नहीं मिलता था लेकिन अब शिक्षा विभाग ने नियमों में बदलाव करते हुए इस प्रक्रिया को और लचीला बनाया है.
नया नियम क्या कहता है?
RTE के तहत कौन उठा सकता है लाभ?
RTE अधिनियम के तहत उन परिवारों के बच्चे निजी स्कूलों में मुफ्त पढ़ाई का लाभ ले सकते हैं, जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम है. निजी स्कूलों में 25% सीटें इन बच्चों के लिए आरक्षित होती हैं.नए नियम से इन सीटों का बेहतर इस्तेमाल होगा और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षा का मौका मिलेगा.
प्रवेश प्रक्रिया में क्या बदलाव?
क्यों जरूरी है ये बदलाव?
शिक्षा विभाग का मानना है कि इस नए नियम से न केवल ज्यादा बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ने का मौका मिलेगा,बल्कि आरक्षित सीटों का पूरा उपयोग भी हो सकेगा.यह कदम उन गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित होगा जो अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाना चाहते हैं.यह नई व्यवस्था शैक्षिक सत्र 2026-27 से लागू होगी.शिक्षा विभाग ने इस बदलाव को लागू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इसका लाभ मिल सके.
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें


