Last Updated:
Top 5 businessmen Bareilly : बरेली के इन करोड़पतियों की पहचान से पूरे देश में है. इन दिग्गज हस्तियों ने न सिर्फ अपना बल्कि बरेली का नाम भी रोशन किया है. ये दिग्गज वाकई कमाल के हैं. आइए जानते हैं इन हस्तियों के बारे में, जिनका डंका हर ओर बज रहा है.

मेहताब सिद्दीकी बरेली के रेडिसन होटल के प्रबंध निदेशक (मैनेजिंग डायरेक्टर) हैं. वे आरएमएस होटल्स मुंबई की बरेली इकाई के प्रबंध निदेशक भी हैं. बरेली बिहारीपुर क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. बरेली शहर को विकसित करने और यहां होटल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने वाले मेहताब सिद्दीकी बड़े बिजनेस टाइकून में गिने जाते हैं. होटल इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं. इनका होटल पीलीभीत बायपास रोड एयरपोर्ट के पास है.

बरेली के बिजनेस टाइकून और समाजसेवी प्रवीण सिंह ऐरन की कुल संपत्ति 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार, लगभग 182 करोड़ रुपये है. 2009 और 2019 के चुनावों में घोषित संपत्ति 28 करोड़ रुपये और 147 करोड़ रुपये है. प्रवीण सिंह ऐरन पेशे से अधिवक्ता हैं. बड़े बिजनेसमैन भी हैं. समाजसेवा भी करते हैं. बरेली शहर में उनके कई होटल संचालित किए जाते हैं.

श्री राम मूर्ति स्मारक (एसआरएमएस) संस्थान का संचालन श्री राम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट की ओर से किया जाता है. इस ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक और संस्थापक श्री देव मूर्ति हैं. वह ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं, जबकि उनके बेटे आदित्य मूर्ति ट्रस्ट के सचिव और प्रशासन के निदेशक हैं. श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज बरेली में संचालित किया जाता है. बरेली शहर में देव मूर्ति साहब का परिवार बड़े बिजनेस टाइकून में गिना जाता है और उनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति बताई जाती है.

बरेली के घनश्याम खंडेलवाल बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं. यह कंपनी ‘बैल कोल्हू’ ब्रांड के नाम से खाद्य तेल और दूसरे खाद्य उत्पादों का निर्माण करती है. बरेली शहर के बड़े बिजनेस टाइकून में इनकी गिनती की जाती है. 2023 में कंपनी का टर्नओवर 5,500 करोड़ रुपये से अधिक था. मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 3,270 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया. दिसंबर 2023 के अनुसार, कंपनी की समायोजित कुल संपत्ति 4257 करोड़ रुपये थी.

डॉ. उमेश गौतम इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति और बड़े कारोबारी हैं. बरेली के मेयर भी हैं. बरेली शहर में इनकी यूनिवर्सिटी टॉप पर है. बरेली के बड़े बिजनेस टाइकून में इनकी गिनती की जाती है.


