
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। जनपद में खनन हादसे के बाद गुस्से में आए ग्रामीणों ने खदान में घुसकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया है। लोग प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं। कल ब्लास्टिंग के दौरान दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि खनन माफियाओं और लापरवाही का खामियाजा मजदूरों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत के सेमरिहवा खनन इलाके में आज भारी बवाल देखने को मिला। कल ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर की चपेट में आने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में दोनों के हाथ, पैर और आंख तक क्षतिग्रस्त हो गए। फिलहाल दोनों का वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। घटना से नाराज सैकड़ों ग्रामीण आज खदान में घुस गए और नारेबाजी करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि खनन में सुरक्षा मानकों की जमकर अनदेखी हो रही है और मजदूरों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और भी तेज होगा।

