
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
12 सेक्टर के जनपद स्तरीय अधिकारियों, व्यवसावियों, उद्यमियों, राष्ट्रीय एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त महानुभाओं और अपने विधा में ख्याति प्राप्त बुद्धिजीवियों के साथ किया गया संवाद।
शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजन रामकृष्ण चतुर्वेदी सेवानिवृत्त आईपीएस, डाॅ0 रजनीश सिंह,डाॅ0 राकेश बाबू गौतम ने विकसित उत्तर प्रदेश हेतु विभिन्न संगठनों से संवाद कर लिया फीडबैक।
प्रबुद्धजनों के परामर्श व व्यापक जनसहभागिता के साथ विकसित उत्तर प्रदेश हेतु विजन डाॅक्यूमेंट 2047 के निर्माण हेतु हुआ सफल संगोष्ठी का आयोजन।
सोनभद्र। आज कलेक्ट्रेट सभागार में 12 सेक्टर के जनपद स्तरीय अधिकारियों, व्यवसावियों, उद्यमियों, राष्ट्रीय एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त महानुभाओं और अपने विधा में ख्याति प्राप्त बुद्धिजीवियों के परामर्श व व्यापक जनसहभागिता के साथ विकसित उत्तर प्रदेश हेतु विजन डाॅक्यूमेंट 2047 के निर्माण हेतु सफल संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजन रामकृष्ण चतुर्वेदी सेवानिवृत्त आई0पी0एस0, डाॅ0 रजनीश सिंह प्रो0 टी0डी0 कालेज जौनपुर, डाॅ0 राकेश बाबू गौतम प्राध्यापक आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अधिकारीगण, कृषक बन्धु, व्यावसायिकगण व जिले के समाजसेवी आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह द्वारा आये हुए अतिथियों का सम्मान करते हुए कार्यक्रम की प्रासंगिकता व रूपरेखा पर बल दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि 12 सेक्टर-कृषि एवं सम्बद्ध, पशुधन सरक्षण, औद्योगिक विकास आई0टी0 एवं इमर्जिंग प्रौद्योगिक, पर्यटन, नगर एवं ग्राम्य विकास, अवस्थापना, संतुलित विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सुरक्षा एवं सुशासन पर ध्यान केन्द्रित करते हुए तैयार किया जाएगा। विजन डॉक्यूमेंट के निर्माण की दिशा में समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 प्रारंभ किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करना तथा नागरिकों की आकांक्षाओं को संज्ञान में लेते हुये प्रदेश के नागरिकों को राज्य के विकास में सहयोगी व सहभागी बनाते हुये गर्व की भावना को विकसित करना है। उन्होंने विजय डॉक्यूमेंट 2047 हेतु जनभागीदारी से ही इसका निर्माण होगा। इसलिए उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि दिये गये क्यूआर कोड या समर्थ उत्तर प्रदेश नामक पोर्टल पर प्रत्येक परिवार से कम से कम एक सुझाव दे इस मौके पर नामित प्रबुद्धजनों द्वारा जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ 12 सेक्टर के जनपद स्तरीय अधिकारियों, व्यवसावियों, उद्यमियों, राष्ट्रीय एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त महानुभाओं और अपने विधा में ख्याति प्राप्त बुद्धिजीवियों के साथ जनपदीय संगोष्ठी में संवाद किया गया। प्रबुद्धजनों ने कृषकों से संवाद करते हुए कृषि, उद्यान, कृषि शिक्षा, सिंचाई एवं जल संसाधन विकास, सहकारिता, पशुधन संरक्षण केन्द्र के अन्तर्गत पशुपालन एवं डेयरी विकास, मत्स्य विभाग, संतुलित विकास क्षेत्र के अन्तर्गत पर्यावरण एवं जल वायु परिवर्तन, अतिरिक्त उर्जा स्त्रोत आदि सेक्टरों व आयामों पर कृषकों से संवाद कर उत्तर प्रदेश को समर्थ व विकसित बनाने की दिशा में प्रयास किया गया। विकसित आत्मनिर्भर व समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 के शताब्दी संकल्प की मूवी व सूचना विभाग द्वारा जनपद सोनभद्र में पर्यटन स्थल, फासिल्स पार्क, रिहन्द डैम व किले आदि पर आधारित विशेष डाॅक्यूमेन्ट्री का प्रसारण दिखाकर विकास के विविध आयामों से जनपदवासियों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजन रामकृष्ण चतुर्वेदी सेवानिवृत्त आईपीएस डाॅ0 रजनीश सिंह प्रो0 टी0डी0 कालेज जौनपुर, डाॅ0 राकेश बाबू गौतम प्राध्यापक आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या ने विकसित उत्तर प्रदेश हेतु विभिन्न संगठनों से संवाद कर फीडबैक लिया गया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी पहल विकसित भारत 2047 के द्वारा भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप मे स्थापित करने की दिशा में विकसित भारत 2047 की अवधारणा को साकार करने हेतु मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया गया है। प्रबुजनों ने समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान की शासन द्वारा जनपद सोनभद्र में क्षेत्र विशेष के नामित प्रबुद्धजनों व नोडल अधिकारी द्वारा जनपद के ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047 के निर्माण हेतु प्रथम सत्र विकास खण्ड करमा के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र मगंुराही में कृषक संगठन, व्यावसायियों, समाजसेवियों के साथ संवाद कर फीडबैक रिपोर्टिग सेशन के साथ गहन विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर रामकृष्ण चतुर्वेदी सेवानिवृत्त आईपीएस द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार हर हाथ में हो काम के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश को बनाने की दिशा में मछली पालन, मशरूम, फल, उद्यान आदि वाणिज्यिक खेती व नगदी फसलों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। युवाओं को कौशल विकास, रोजगारपरक, आईटीआई, पाॅलिटेक्निक, मोबाइल, एसी रिपेयरिंग आदि रोजगार शिक्षा पर जोर दिया। इस मौके पर जनपद के होटल व्यावसायी, कृषक बन्धु, समाजसेवीगण ने अपने-अपने विचार रखते हुए जनपद के विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये, जिस पर जिलाधिकारी ने जनपद के पर्यटन स्थलों के लिए पर्यटकों के सुविधा के लिए गाईड की व्यवस्था करने, कृषकों की आमदनी बढ़े के मद्देनजर तकनीकी खेती की जानकारी देने व जनपद के विकास के लिए हर संभव प्रयास करते हुए बेहतर विकास के लिए कहा जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार जब नीतियों को बनायेगी, तो जनपदवासियों द्वारा दिये गये बहुमूल्य सुझावों, सलाहो, सुधारों को प्रमुखता से समाहित कर विकास पथ पर अग्रसर किया जायेगा साथ ही चिन्ह्ति 12 सेक्टर कृषि एवं संबद्ध सेक्टर, पशुधन संरक्षण, औद्योगिक विकास, आईटी एवं टेक्नोलाॅजी, पर्यटन, नगर एवं ग्राम्य विकास, अवस्थापना, संतुलित विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं सुशासन पर प्राप्त जनपदवासियों के सुझावों, विचारों को समाहित कर जनपदवासियों के तरफ से विजन डाक्यूमेंट 2047 को साकार बनाने की दिशा में अपना योगदान दिया गया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, डी0सी0 मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 सरिता सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन अंसारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी राजेश भारती, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संत पाल वर्मा, निशान्त मिश्रा सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

