कब से कब तक चलेगी ट्रेन
यह विशेष ट्रेन ‘4 सितंबर से 13 नवंबर 2025, तक हर गुरुवार को लखनऊ से कोलकाता के लिए चलेगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन ‘6 सितंबर से 15 नवंबर 2025, तक हर शनिवार को कोलकाता से लखनऊ के लिए चलेगी. हालांकि, यह ट्रेन 25 से 27 सितंबर तक संचालन में नहीं रहेगी.
05060 लखनऊ-कोलकाता त्योहार विशेष ट्रेन, लखनऊ से दोपहर 1:35 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन तड़के 2:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसके बाद यह कप्तानगंज, पडरौना, थावे, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, झाझा, आसनसोल, दुर्गापुर होते हुए रात 11:55 बजे कोलकाता पहुँचेगी.वहीं वापसी में 05059 कोलकाता-लखनऊ विशेष ट्रेन, सुबह 5:00 बजे कोलकाता से चलेगी और दूसरे दिन सुबह 2:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
यात्रियों को क्या होगी सुविधा
इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे जिनमें जनरेटर सह लगेज वैन, साधारण द्वितीय श्रेणी, स्लीपर कोच, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी और वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के कोच शामिल होंगे. हर वर्ग के यात्री आरामदायक सफर कर पाएंगे.
इस ट्रेन के संचालन से गोरखपुर और आसपास के यात्रियों को कोलकाता के अलावा बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई प्रमुख शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. त्योहारों पर जब टिकट की भारी किल्लत होती है, तब यह ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी.
रेलवे प्रशासन को उम्मीद
रेलवे प्रशासन को भरोसा है कि इस विशेष ट्रेन से यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा. त्योहारों पर गोरखपुर स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ रहती है, ऐसे में यह ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी सौगात साबित होगी.


