Last Updated:
5 Best Movies Of John Abraham On OTT: आज हम आपके लिए जॉन अब्राहम की वो 5 फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप मिस तो नहीं करना चाहेंगे. इनमें से एक फिल्म का जलवा पिछले 2 सालों से कायम हैं और इन सभी फिल्मों को आप ओटीटी पर देख सकते हैं.

नई दिल्ली. 2 दशकों से भी ज्यादा समय से जॉन अब्राहम बॉलीवुड में सक्रिय हैं और लगातार फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक एक्शन हीरो के रूप में लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई है. वह एक ऐसे एक्टर हैं जो हमेशा ऐसी भूमिकाएं चुनते हैं जो गहराई, बारीकियों और उद्देश्य को दर्शाती हो.

जॉन ने बार-बार यह साबित किया है कि वह सिर्फ मुक्के मारने के लिए नहीं हैं. उन्होंने एक्शन के अलावा भी रोमांटिक और इमोशनल फिल्मों में भी काम किया है. आज हम आपको जॉन की उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप मिस नहीं करना चाहेंगे. इनमें से 4 नंबर वाली फिल्म तो पिछले 2 सालों से ओटीटी पर छाई हुई है.

: तेहरान में जॉन एसीपी राजीव कुमार की भूमिका निभाते हैं. एक ऐसे अधिकारी की जो दिल्ली में इजराइली दूतावास के बाहर हुए बम धमाके के बाद जासूसी के जटिल जाल में फंस जाता है. फिल्म में अपने किरदार को जॉन ने पूरे विश्वास के साथ निभाया है. इस भूमिका के लिए उन्होंने छह महीने तक फारसी सीखी.

: जेपी सिंह के रूप में जो एक भारतीय राजनयिक हैं और भारत-पाकिस्तान के बीच चले आ रहे संवेदनशील कानूनी टकराव में फंस जाते हैं. जॉन ने शारीरिक एक्शन को छोड़कर कूटनीतिक तनाव को साधा है. यह एक सधी हुई कहानी है, जहां आपको ज्यादा शोरगुल या धमाकों की आवाज सुनाई नहीं देती.

: यह निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित और असीम अरोड़ा द्वारा लिखित 2024 में रिलीज हुई एक एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म में जॉन अब्राहम और शरवरी मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही अभिषेक बनर्जी, आशीष विद्यार्थी, कुमुद मिश्रा, राजेंद्र चावला, तन्वी मल्हारा, अनुराग ठाकुर और उर्वशी दुबे भी हैं.

: इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है और आदित्य चोपड़ा द्वारा उनके बैनर यश राज फिल्म्स के तहत निर्मित किया गया है. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स पर आधारित इस फिल्म में शाहरुखा खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं. 2023 में रिलीज हुई यह फिल्म आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर है.

: यह एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन शूजित सरकार ने किया है और इसका निर्माण जॉन अब्राहम और रोनी लाहिड़ी ने जेए एंटरटेनमेंट और राइजिंग सन फिल्म्स के बैनर तले किया है. फिल्म में जॉन अब्राहम, नरगिस फाखरी और राशि खन्ना (अपनी पहली फिल्म में) मुख्य भूमिकाओं में हैं.



