Last Updated:
Gold Silver Price Today: वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि पहले सोने की कीमतें लगातार बढ़ी और फिर उसमें कमी देखने को मिली. 4 दिन गिरावट के बाद सोना फिर ठहर गया. ऐसे में आगे इसकी…और पढ़ें
सोने की कीमतें स्थिर14 अगस्त को वाराणसी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत 101500 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसके पहले 13 अगस्त को भी इसका यही भाव था. वहीं बात लखनऊ की करें तो आज वहां भी सोने की कीमत स्थिर रही. सर्राफा मंडी में गुरुवार को सोना 1,02,360 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके अलावा मेरठ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 1,02,370 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
वहीं बात 22 कैरेट सोने की करें तो वाराणसी के सर्राफा बाजार में आज उसकी कीमत 93050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो रही. इसके पहले 13 अगस्त को इसकी यही कीमत थी. वहीं बात 18 कैरेट सोने का भाव गुरुवार को 76140 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
चांदी में आई तेजी
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो आज उसके कीमत में तेजी देखने को मिली है. बाजार खुलने के साथ चांदी की कीमत 1000 रुपये उछलकर 1,16,000 रुपये प्रति किलो हो गई. इसके पहले 13 अगस्त को इसका भाव 1,15,000 रुपये प्रति किलो था.
जारी रहेगा उतार चढ़ाव
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि पहले सोने की कीमतें लगातार बढ़ी और फिर उसमें कमी देखने को मिली. 4 दिन गिरावट के बाद सोना फिर ठहर गया. ऐसे में आगे इसकी कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव देखा जा सकता है.
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें



