
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने जनपद में 79वाॅ स्वाधीनता दिवस (15 अगस्त,2025) को मनाये जाने के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों का जायजा लियें, इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त,2025 को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौंड़ सम्मिलित होंगें, इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूप-रेखा तैयार की जाये और निर्धारित समय से कार्यक्रम प्रारंभ किया जाये, प्रातः 8.30 बजे विशिष्ट स्पोर्ट स्टेडियम तियरा में मंत्री जी द्वारा ध्वजारोहण किया जाना निर्धारित है, जिन विभाग के अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम,तीरंदाजी, वृक्षारोपण, खेल-कूद,क्रास कन्ट्री रेस आदि से सम्बन्धित सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जायें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकरी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, डी0सी0 मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


