
संवाददाता। राजन जायसवाल।
एडीसीओ सदर ने बटबंतरा बीपैक्स मे उर्वरक वितरण का किया निरीक्षण।
राबर्टसगंज, सोनभद्र। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सोनभद्र देवेंद्र सिंह के निर्देश पर एडीसीओ सदर अवधेशसिंह ने बटबंतरा बीपैक्स मे उर्वरक वितरण का निरीक्षण किया। मौके पर समिति मे तीन सौ बोरी डीएपी और साढ़े तीन सौ बोरी यूरिया उपलब्ध पाई गई। एडीसीओ सदर ने सचिव प्रदीप सिंह को खाद का वितरण चेक पर सदस्यो को ही प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। सचिव ने अवगत कराया कि अभी तक सम्पूर्ण वितरण कृषक सदस्यो को चेक पर ही किया गया है। एडीसीओ ने समिति के उर्वरक वितरण अभिलेखो की पड़ताल की और स्थानीय कृषको से उनकी समस्याओ के बारे मे पूछताछ की। एडीसीओ ने सचिव को आगाह किया कि किसानो को उपलब्ध उर्वरक के सापेक्ष टोकन बाँट दें जिससे अपनी बारी आने पर किसान आराम से उर्वरक प्राप्त कर सकें।इस प्रकार उन्हे अनावश्यक रूप से कतार मे खड़ा नही होना पड़ेगा कतिपय बड़े कृषको ने माँग की कि समिति से कृषको को अधिकतम पांच बोरी की सीमा बढाई जाए।एडीसीओ ने आश्वस्त किया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियो से अनुमति प्राप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय किसानो से बात करते हुए एडीसीओ ने कहा कि जनपद मे खाद की कोई कमी नही है तथा समिति के किसानो को उनकी मांग के अनुरूप पर्याप्त डीएपी और यूरिया उपलब्ध कराई जाएगी। एडीसीओ ने किसानो से बात करते हुए कहा खाद की ओवर रेटिंग की स्थिति मे विभागीय अधिकारियो से शिकायत करें अथवा कंट्रोल रूम को अवगत करायें।ओवर रेटिंग की शिकायत सही पाये जाने पर संबंधित सचिव के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जाँच के दौरान समिति सचिव प्रदीप सिंह , अर्चना , बिन्दु तथा बडी संख्या मे क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।

