Last Updated:
भारतीय अंडर-20 महिला फुटबॉल (Indian Under20 Women’s Football team) टीम रविवार को ताशकंद के दोस्तलिक स्टेडियम में उज्बेकिस्तान के खिलाफ दो मैत्री मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला खेलेगी.
Indian Under20 Women’s Football team
भारत इन मैत्री मैचों से अगले महीने होने वाले एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर की तैयारियों को पुख्ता करने की कोशिश करेगा. अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर में उसके सामने इंडोनेशिया, तुर्कमेनिस्तान और मेजबान म्यांमार की चुनौती होगी.
भारतीय अंडर-20 महिला टीम 24 खिलाड़ियों के साथ यात्रा कर रही है, जिसमें आखिरी मिनट में एक बदलाव हुआ. बीमार गोलकीपर मेलोडी चानू केइशाम की जगह अनिका देवी शारुबम को टीम में शामिल किया गया. उज्बेकिस्तान ने मुख्य कोच व्लादिमीर पैनोव की देखरेख में एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर के ग्रुप जी के मेजबान के रूप में भी तैयारी कर रहा है. टीम को वहां बहरीन, उत्तरी मारियाना द्वीप समूह और जॉर्डन से भिड़ना है.
Contact: satyam.sengar@nw18.com

