Last Updated:
Bhilwara News Hindi: भीलवाड़ा के स्विमिंग खिलाड़ियों के लिए स्टेट लेवल कॉम्पिटिशन एक सुनहरा अवसर लेकर आया है, जहां वे अपने हुनर और मेहनत का जलवा दिखाने को तैयार हैं. जिले के युवा तैराक इस प्रतियोगिता में न केवल…और पढ़ें
swimming player
हाइलाइट्स
- स्विमिंग खिलाड़ियों के लिए स्टेट लेवल कॉम्पिटिशन एक सुनहरा अवसर
- खिलाड़ियों और कोचों ने लंबे समय से कड़ी मेहनत की
- पहले भी कर चुके हैं जिले का नाम रोशन
जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के लिए यह गर्व की बात है कि आगामी राज्य स्तरीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए जिले से 12 तैराकों का चयन किया गया है. यह प्रतियोगिता 12 से 14 जुलाई तक कोटा के विजया राजे सिंधिया तरणताल में आयोजित होगी, जिसमें चयनित खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी तैराकी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इन तैराकों का चयन जिला तैराकी संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. विभिन्न आयु वर्गों में चयन प्रक्रिया पूरी की गई और चयनित तैराकों को अब विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें. चयनित तैराकों को स्वामी विवेकानंद तरणताल पर नियमित प्रशिक्षण एवं तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है. तैराकी खेल विकास संस्थान द्वारा सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई. भविष्य में खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं एवं प्रतियोगिताओं के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे जिले की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें.
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के सब जूनियर वर्ग के तहत, आफताब कायमखानी, अवंतिका ओझा, वैभव माली हुआ हैं जबकिजूनियर वर्ग के प्रथम ग्रुप में शिवदेव सिंह राणावत, शुभम गांछा, विजय गुर्जर, अनिकेत सेन, कनिष्क खींची, आलिया कायमखानी, प्रीति मालीका हुआ हैं वहीं अगर बात की जाए जूनियर वर्ग के द्वितीय ग्रुप की तक इसमें ऊर्जा प्रसाद, अदिति खोईवाल का सलेक्शन हुआ हैं.
पहले भी कर चुके हैं जिले का नाम रोशन
इसके अलावा मई माह में जयपुर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में भी जिले के तीन तैराकों शिवदेव सिंह राणावत, विजय गुर्जर और कनिष्क खींची ने भाग लेकर भीलवाड़ा का नाम रोशन किया था.


