
संवाददाता। राजन जायसवाल।
कोन/सोनभद्र। स्थानीय थाना पर संचालित पीआरवी 7707 पर इवेन्ट संख्या 06346 कॉलर विकास रंजन पुत्र सन्तोष गुप्ता निवासी ग्राम खेमपुर थाना कोन जनपद सोनभद्र द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम मोहउद्दीनपुर स्थित पानी की टंकी में एक व्यक्ति गिर गया है। उक्त सूचना पर पीआरवी 7707 पर ड्यूटीरत कर्मचारियों द्वारा त्वरित मौके पर पहुँचकर पानी की टंकी में गिर हुए व्यक्ति को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन पानी की टंकी पर मधुमक्खी का छत्ता होने के कारण पानी की टंकी पर चढ़ना सम्भव नही पा रहा था जिसके बाद स्थानीय ग्रामवासियों के मदद से धूआ करके मधुमक्खियों को भगाकर पानी की टंकी चढ़कर टंकी में गिरे हुए व्यक्ति को निकाला गया तो उक्त व्यक्ति की पहचान कौशल पुत्र स्व. हरिनारायण निवासी ग्राम खेतकटवा थाना कोन जनपद सोनभद्र के रूप में हुई। पानी की टंकी में गिर जाने के कारण कौशल उपरोक्त को चोटें आयी थी जिसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोन लाया गया एवं उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। पीआरवी कर्मचारियों द्वारा किए गये उक्त कार्य की स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।पीआरवी पर ड्यूटीरत कर्मचारी का0 धीरज कुमार सिंह ,एचजी चालक विजय मिश्रा उपस्थितथे।

