
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढी स्थित पालीटेक्निक कालेज रोड पैदल जा रहे वाहन स्वामी दशरथ कुमार उर्फ छोटू निवासी छपका थाना राबर्ट्सगंज को पीछे से ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह पटेल की बोलेरो वाहन से कुचलकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। बताया जा रहा है की घटना स्थल पर मौजूद लोगो के चीख-पुकार पर ज्येष्ठ खान अधिकारी की वाहन वैक कर मौके से फरार हो गयी प्रत्यक्षदर्शीयो के मुताबिक जिस समय घटना घटित हुयी उस समय ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह पटेल एंव उनके चालक आशीष कुमार एक गनर बोलेरो वाहन मे मौजूद था। गंभीर रूप से जख्मी के भाई राहुल कुमार ने बताया की जिले का ज्येष्ठ खान अधिक शैलेन्द्र सिंह पटेल भष्ट एंव अपराधी प्रवृति व्यक्ति है। वह सरकारी आचरण के विरूद्ध कार्य करता है। वह मेरे भाई दशरथ कुमार को हत्या करना चाहता है उसी उदेश्य से मेरे भाई को अपने वाहन से कुचलकर कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। मेरा भाई किसी कार्य से लोढ़ी स्थित पालीटेक्निक कालेज रोड मे पैदल जा रहा था। जबकी उक्त मार्ग पर ज्येष्ठ खान अधिकारी का जाने का कोई मतलब नही था। मेरे भाई को पैदल जाते देख जान बूझकर एक्सीडेंट करने का षडयंत्र रचा गया है कुछ दिन पूर्व ज्येष्ठ खान अधिकारी के चालक आशीष कुमार ने मारपीट की एक एफआईआर दर्ज करायी है यह मामला उसी को जोड़कर हत्या करने के उदेश्य से एक्सीडेंट का रूप देने के लिए किया गया है अगर मेरा भाई वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर होता तो एक्सीडेंट वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर होता तो एक्सीडेंट का रूप दे दिया जाता। उन्होने ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह पटेल एंव उनके चालक आशीष कुमार के हत्या का षडयंत्र रचने एंव बोलेरो वाहन से जानबूझकर गंभीर रूप से जख्मी करने का मुकदमा दर्ज कराने की मांग जिला प्रशासन से की है। वही मेडिकल कालेज के चिकित्सको ने दशरथ कुमार उर्फ छोटू की गंभीर अवस्था को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया है।


