दीपिका कक्कड़ अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बेटे रुहान संग खूब वक्त बिता रही हैं. उन्होंने बेटे के साथ एक वीडियो बनाया है, जिसमें रुहान को पाउट बनाते, फ्लाइंग किस करते हुए देखा जा सकता है. रुहान अब थोड़ा-थोड़ा बोलने लगा है. रुहान कैमरे के दीपिका के अहिस्ता कहने पर उसे रिपीट करते हुए दिखता है.



