
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। जनपद के विकास भवन स्थित रिसोर्स सेंटर में महिला एवं बाल विकास मंत्री सावित्री ठाकुर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने सोनभद्र जनपद में किशोरियों के कौशल विकास के लिए संयुक्त पायलट पहल योजना nvya-युवा किशोरियों के लिए व्यायसायिक प्रशिक्षण के जरिए आकांक्षाओं का पोषण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम विकास भवन में स्थित रिसोर्स सेंटर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एमएसडीई राज्य मंत्री जयंत चौधरी और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। नव्या योजना का मकसद 16 से 18 वर्ष के किशोरियों को 10 वि कक्षा के न्यूनतम योग्यता के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण मुहैया कराना है। यह योजना पिछड़ा और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के लिए किशोरियों के लिए वरदान साबित होगा। इस योजना की शुरुआत देश के 27 जनपदों और 19 राज्यों में लागू की जाएंगी। नव्या योजना से किशोरियां न सिर्फ कौशल विकास होगा बल्कि आत्मनिर्भर बन पाएंगी।



