Last Updated:
भारत ने बेल्जियम को हराकर लगातार 7 हार के सिलसिले को खत्म किया. हरमनप्रीत सिंह के पेनाल्टी कॉर्नर के सहारे किए गए गोल की मदद से भारत ने बेल्जियम पर रोमांचक जीत दर्ज की. इससे पहले भारत को लगातार सात मैच गंवाने प…और पढ़ें
भारतीय पुरुष हॉकी टीम जीत की पटरी पर लौटी.
नई दिल्ली. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आखिर में अपना जलवा दिखाया. टीम इंडिया ने रविवार को एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में बेल्जियम को 4-3 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. भारत को हालांकि इस मैच में भी संघर्ष करना पड़ा. जब अंतिम हूटर बजने में सिर्फ़ दो मिनट बचे थे और स्कोर 3-3 से बराबर था तब भारत ने बेल्जियम के सर्कल के अंदर सेंध लगाई. और फिर रेफरल मांगा. फैसला भारत के पक्ष में गया और हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.
सुखजीत सिंह ने मैच के 35वें मिनट में अपना दूसरा गोल करके भारत को फिर से बराबरी दिलाई. इस बार उन्होंने खूबसूरत मैदानी गोल किया. अमित रोहिदास ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को मैच में पहली बार बढ़त दिला दी. रोहिदास ने शानदार शॉट लगाया जो गोल में जा लगा. भारतीय टीम की यह खुशी हालांकि ज्यादा देर तक नहीं रही. बेल्जियम ने पेनल्टी कार्नर हासिल किया जिस पर थिब्यू लैबोचेरे ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल किया. लेकिन हरमनप्रीत ने आखिर में भारत की जीत सुनिश्चित की.

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें


