
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
हत्या करने वाला अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से आला कत्ल डंडा बरामद।
सोनभद्र। दिनांक 22.06.2025 को समय करीब 13.55 बजे थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली की थाना क्षेत्र के विजयगढ़ किला के उपर स्थित मीरान शाह बाबा की मजार के मुजावर की हत्या कर दी गयी है । जिसके सम्बन्ध मे थाना रामपुर बरकोनिया पर मु0अ0सं0 50/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस 2023 पंजीकृत किया गया पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन में थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा उपरोक्त पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीम गठित की गयी। इसी क्रम में पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रवि कनौजिया मऊकला संग्रहालय तिराहे के पास अपनी मोटरासईकिल टीवीएस राईडर के साथ खड़ा है कहीं भागने के फिराक में है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रामपुर बरकोनिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अभियुक्त रवि कनौजिया पुत्र रमाकान्त निवासी ग्राम भुअरी, थाना रावर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र को पकड़ लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त रवि कनौजिया के निशादेही से आला कत्ल एक मोटा डण्डा रक्त रंजीत बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद अभियुक्त उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त–*
1.रवि कनौजिया पुत्र रमाकान्त निवासी ग्राम भुअरी थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण:-*
1.एक अदद मोटा डण्डा रक्त रंजीत ।
*पूछताछ विवरण अभियुक्त –*
अभियुक्त रवि कन्नौजिया ने बताया कि मेरे माता-पिता काफी दिनो से विजयगढ़ किले के उपर स्थित मजार पर मेरी नौकरी के लिये मन्नत मांग रहे थे और मुझे भी इब्राहीम शाह द्वारा झाड-फूक किया जा रहा था किन्तु मेरा मानसिक स्वास्थ्य ठीक नही हो पाया जिस कारण से दिनांक 22.06.2025 को दिन में करीब 10.00 बजे के आस-पास मजार पर बने कमरे में सो रहे थे तभी मैं एक मोटे डण्डे से इब्राहीम शाह के सिर पर मारा जिससे इब्राहीम शाह की मृत्यु हो गयी ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. हेमन्त कुमार सिंह, प्रभारी निरिक्षक थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
2.हे0का0 नरेन्द्र सिंह यादव, थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
3.का0 धर्मेन्द्र सिंह यादव, थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
4.का0 प्रदीप वर्मा, थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र



