Last Updated:
Jhansi News : झांसी में चोर मंदिरों से दान पेटी या मूर्तियां नहीं, बल्कि घंटे चुरा रहे हैं. नवाबाद क्षेत्र के हनुमान मंदिर और लाला हरदौल मंदिर से घंटे चोरी हुए. हालांकि, पुलिस ने एक चोर को पकड़ा है और अन्य मामल…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- झांसी में मंदिरों से घंटे चोरी हो रहे हैं.
- हनुमान मंदिर और हरदौल मंदिर से घंटे चोरी हुए.
- पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है.
झांसी : झांसी में चोर मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. लेकिन, चौंकाने वाली बात यह है कि चोर मंदिर से दान पेटी या मूर्ति नहीं बल्कि मंदिर के घंटे चुरा रहे हैं. झांसी शहर में बीते 5 दिनों में दो मंदिरों में चोरी हुई और वहां से घंटा गायब कर दिया गया है. इनमें से एक मामले के चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि दूसरे मामले में खोजबीन जारी है.
हरदौल मंदिर को भी चोरों ने बनाया निशाना
इसके पहले 14-15 जून की रात को शहर कोतवाली अंतर्गत अंदर सैंयर गेट में लाला हरदौल मंदिर से चोर वर्षों पुराने 4 घंटे चोरी कर ले गए थे. इस घटना में अभी कोतवाली पुलिस छानबीन कर रही थी, तभी बीती रात इलाहाबाद बैंक चौराहा के पास स्थित हनुमान मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया. मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार तिवारी की शिकायत पर नवाबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी.
एक चोरी के मामले का हुआ खुलासा
नवाबाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी थी. साथ ही नवाबाद पुलिस की टीम ने एक चोर को पकड़ लिया है. सीओ सिटी रामबीर सिंह ने बताया कि थाना नवाबाद पुलिस के द्वारा मंदिर से घंटियां चोरी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही कोतवाली में हुई चोरी की छानबीन पुलिस कर रही है.सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. गौरतलब है कि इस प्रकार की चोरियां शहर में चर्चा का विषय बन गई हैं. लोग कह रहे हैं कि मंदिर में अब घंटियां भी सुरक्षित नहीं हैं.


