
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण/नेतृत्व में साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र द्वारा आवेदक दीपक केशरी पुत्र किशोर केशरी निवासी वार्ड नम्बर 10 ग्राम परासी पोस्ट रेणूसागर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके खुद को क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का कर्मचारी बताते हुए कार्ड की लिमिट बढ़ाने एवं अपग्रेड करने की बात कहकर क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर कुल 1,40000 /- रुपये (01 लाख 40 हजार रुपये) का साइबर फ्राड कर लेने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रकरण की जांच के क्रम में साइबर क्राइम पुलिस टीम के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा NCRP पोर्टल के माध्यम से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करके सम्बन्धित बैंक से पत्राचार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये आवेदक अजय सिंह उपरोक्त का 1,40000 /- रुपये (01 लाख 40 हजार रुपये) उनके मूल बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस कराया गया। जिस पर आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी सदर के साथ साथ साइबर क्राइम पुलिस थाना के अधिकारी/कर्मचारीगण की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।

