नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की 1नई दिल्ली. 975 की फिल्म ‘शोले’ आज भी एक क्लासिक और सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रमेश सिप्पी की इस फिल्म में जय के किरदार के लिए बिग बी पहली पसंद नहीं थे? इस फिल्म के लिए पहले मेकर्स ने दिग्गज स्टार को कास्ट किया था, लेकिन उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया.
‘मैंने उनकी सिफारिश की थी’
एएनआई को दिए एक इंटरव्यू धर्मेंद्र ने कहा, ‘यह पहले ही बताया जा चुका है. हां, मैंने उनकी सिफारिश की थी. मैं तो कहता नहीं कि मैंने उनको (अमिताभ बच्चन) रोल दिलाया. मुझे मिलने आते थे अमिताभ साहब. वो मेरे पास बैठते थे. तो मैंने रमेश सिप्पी से कहा कि ये नया लड़का है, उसकी आवाज से लगता है कि वह बहुत अच्छा काम करेगा. उनकी जो अंदर से चाहना थी…जो खुद से प्यार करने की खूबसूरती थी वो अच्छी लगी…मैंने कहा इनको ले लो.’
‘सदियों के लिए बन गई है शोले’

शोले रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित, उनके पिता जीपी सिप्पी द्वारा निर्मित और सलीम-जावेद द्वारा लिखित 1975 की यह एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म थी.
शत्रुघ्न को फैसले पर होता है अफसोस
साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ में शत्रुघ्न सिन्हा को जय का किरदार ऑफर किया गया था. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने शो आप की अदालत में किया था कि उन्होंने रमेश सिप्पी की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले में जय का रोल ठुकरा दिया था और बाद में ये रोल अमिताभ को मिल गया. दरअसल, शत्रुघ्न को इस फिल्म में जय का रोल सेकेंड लीड का लगा और अंत में हीरो के मरने की बात सुन कर उन्हें लगा कि ये करना ठीक नहीं होगा. फिल्म में गुंडे के हाथों मर जाना उन्हें सही नहीं लगा. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि ये उनका गलत फैसला था.
क्या है शोले की कहानी
धर्मेंद्र का वर्कफ्रंट
धर्मेंद्र को आखिरी बार शाहिद कपूर और कृति सेनन की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था. वह जल्द ही श्रीराम राघवन की ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे, जिसमें अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में होंगे. जब उनसे उनकी आने वाली फिल्म के बारे में पूछा गया, तो धर्मेंद्र ने ज्यादा जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया और बस इतना कहा, ‘अब मेरी फिल्म आ रही है, ‘इक्कीस’. श्रीराम राघवन डायरेक्टर हैं. बहुत अच्छे डायरेक्टर हैं और बहुत अच्छा सब्जेक्ट है. मैं अभी इसके बारे में बात नहीं करूंगा..वो 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.’



