Last Updated:
Bollywood Star Kids : बॉलीवुड में अलग-अलग धर्मों के लोगों के बीच शादी होना अब कोई नई बात नहीं रह गई है. इस दुनिया में रिश्ते मजहब की दीवारों से नहीं, बल्कि आपसी समझ और प्यार से बनते हैं. दिलचस्प बात ये है कि ऐसे ज्यादातर कपल शादी के बाद भी अपने-अपने धर्म को मानते रहते हैं, बिना किसी बदलाव से.

बॉलीवुड में अक्सर ऐसी शादियां होती हैं, जहां दो अलग-अलग धर्मों के लोग एक-दूसरे से शादी करते हैं. ये रिश्ते ना सिर्फ प्यार की मिसाल बनते हैं बल्कि उनके बच्चे भी दोनों धर्मों की संस्कृति और परंपराओं को अपनाकर बड़े होते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे स्टार किड्स के बारे में जिनके माता-पिता अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं, फिर भी उनका रिश्ता बना मिसाल…instagram..@aliaabhatt

शाहरुख खान मुस्लिम हैं, जबकि उनकी पत्नी गौरी खान हिंदू. दोनों की शादी ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब उनकी बेटी सुहाना खान इंडस्ट्री में एंट्री कर चुकी हैं और दोनों ही धर्मों की परंपराओं से जुड़ी हुई नजर आती हैं…instagram..@suhanakhan2

अलाया एफ, जो एक शानदार एक्ट्रेस हैं, उनके पिता फरहान फर्नीचरवाला मुस्लिम हैं और मां पूजा बेदी हिंदू।. ये जोड़ी भले अब साथ न हो, लेकिन अलाया अपने दोनों परिवारों की संस्कृति का आदर करती हैं…instagram…@alayaf

सैफ अली खान (मुस्लिम) और अमृता सिंह (हिंदू) के बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम दोनों ही अपने माता-पिता की अलग-अलग धार्मिक जड़ों से जुड़े हैं. सारा को कई बार मंदिरों और सूफी दरगाहों में जाते देखा गया है…instagram…@saraalikhan95

जैकी श्रॉफ हिंदू हैं, जबकि उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ ईसाई धर्म को मानती हैं. टाइगर श्रॉफ का पालन-पोषण दोनों के संस्कारों के मेल में हुआ है और वो खुद को हर कल्चर से जुड़ा महसूस करते हैं…..instagram…@tigerjackieshroff

शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर हिंदू हैं और मां नीलिमा अजीम मुस्लिम. हालांकि दोनों का तलाक हो चुका है, लेकिन शाहिद ने दोनों धर्मों की बातों को अपनी जिंदगी में जगह दी है…..instagram…@shahidkapoor



