Last Updated:
Coronavirus Case: नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के केस खूब डरा रहे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान नोएडा में कम से कम 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोरोना अपडेट: जिले में लगातार बढ़ रहे है कोविड के मरीज, बीते 24 घंटे के भीतर 14
हाइलाइट्स
- नोएडा में 24 घंटे में 14 नए कोरोना केस मिले.
- सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं.
- मरीजों में सामान्य जुकाम, बुखार, खांसी के लक्षण हैं.
नोएडा: नोएडा में कोरोना वायरस फिर से डरा रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से लोगों में हड़कंप मचा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है सभी को माइल्ड लक्षण यानी सामान्य जुकाम, बुखार, खांसी है. डरने की कोई जरूरत नहीं है. यहां पहले कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 थी. नए केस आने के बाद नोएडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 हो गई है. इसमें 30 पुरुष और 27 महिलाएं शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
सभी को माइल्ड लक्षण
नोएडा के जिला निगरानी अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि करोना के मरीजो में जो लक्षण मिले हैं, वो कॉमन कॉफ और कोल्ड के सिम्पटम्स हैं. अभी तक जिले में कोई गंभीर केस सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग की मॉनिटरिंग में सभी लोग होम आइसोलेशन में हैं और लगातार उन पर नजर रखी जा रही है. किसी तरह की पैनिक की जरूरत नहीं है. सभी मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री जुटाई जा रही है, और जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए निजी अस्पतालों से संक्रमित मरीजों के एक- एक नमूने मांगे गए हैं.
संपर्क में आने वालों को…
कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं. लक्षण आने की स्थिति में इनकी भी कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी. सभी की बीमारी की पुष्टि निजी लैब या अस्पताल ने की है. साथ ही इन सभी कि ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.



