Last Updated:
ISSF Junior World Cup: भारत ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत और कांस्य पदक जीते. नारायण-ख्याति ने रजत और हिमांशु-शांभवी ने कांस्य पदक जीता.
ISSF जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप
नई दिल्ली: भारत ने रविवार को जर्मनी के सुहल में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में सिल्वर और ब्रॉन्ज पदक जीता.
भारत इस तरह दो दिनों में टूर्नामेंट में दूसरी बार दो पोडियम स्थान हासिल करने में सफल रहा. नारायण प्रणव और ख्याति चौधरी की जोड़ी ने सिल्वर जीता जबकि हिमांशु और शांभवी क्षीरसागर की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. भारत इससे पदक तालिका दोहरे अंक (दो स्वर्ण, चार रजत, चार कांस्य) पर पहुंचने में सफल रहा। सोमवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन दो और फाइनल होने हैं.
ख्याति और नारायण की जोड़ी ने 38 टीमों के क्वालीफाइंग राउंड में 631.0 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया. यह जोड़ी चीन के हुआंग युटिंग (इस स्पर्धा के ओलंपिक चैंपियन, दो बार ओलंपिक पदक विजेता और सीनियर एयर राइफल विश्व चैंपियन) और हुआंग लिवानलिन (जूनियर एयर राइफल विश्व चैंपियन) की जोड़ी के पीछे रही. चीन की जोड़ी ने 632.6 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.
गोल्ड मेडल के मैच में भारतीय जोड़ी ने चीन की जोड़ी को कड़ी टक्कर दी. टीमों टीमें 15वीं सीरीज तक 14-14 अंक की बराबरी पर थी. चीन की जोड़ी ने 15वीं सीरीज को 0.5 से जीतकर 16 अंक हासिल किए और गोल्ड मेडल जीता.
हिमांशु और शंभवी ने क्वालीफायर में 629.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक मैच खेलने का अधिकार आसिल किया. यह जोड़ी तीसरे स्थान के मैच में एक समय अमेरिका के ग्रिफिन लेक और एलिजा स्पेंसर की जोड़ी के खिलाफ 1-7 से पीछे थी.
पदक हाथ से निकलने के खतरे के बीच उन्होंने जोरदार वापसी की और 13-7 से बढ़त बना ली. अमेरिकी टीम इसके बाद सिर्फ एक और सीरीज जीत सकी, लेकिन भारतीय जोड़ी ने 17-9 से जीत की आसान जीत के साथ कांस्य पदक हासिल कर लिया.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें


