Last Updated:
रोनित रॉय टीवी शो ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में पृथ्वीराज चौहान के पिता का किरदार निभाएंगे. उन्होंने कहा कि यह भूमिका उनके लिए निजी और इमोशनल है. शो 4 जून को सोनी टीवी पर प्रीमियर होगा.
4 जून से शुरू होगा शो ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’
हाइलाइट्स
- रोनित रॉय निभाएंगे पृथ्वीराज चौहान के पिता का किरदार.
- शो ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ 4 जून को प्रीमियर होगा.
- रोनित रॉय ने इस भूमिका को निजी और इमोशनल बताया.
नई दिल्ली: एक्टर रोनित रॉय टीवी शो ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में पृथ्वीराज चौहान के पिता का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. उन्होंने अपनी इस भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा कि इस किरदार को निभाते समय उन्हें ऐसा लगा, जैसे वे अपनी असल जिंदगी के पिता होने के अनुभव को दोहरा रहे हैं.
रोनित रॉय ने बताया कि जैसे वह अपने बच्चों के बारे में सोचते हैं और उनका ख्याल रखते हैं, वैसे ही पृथ्वीराज चौहान के पिता के रूप में उन्हें अपने बेटे के लिए वही भावना महसूस होती है. यह किरदार उनके लिए बहुत निजी और इमोशनल है, क्योंकि इसमें वह अपने खुद के पिता होने के अनुभवों को महसूस करते हैं.
रोनित रॉय ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, ‘सम्राट सोमेश्वर का किरदार निभाना उनके लिए आसान है, क्योंकि यह उनकी असल जिंदगी में एक पिता होने के अनुभव से बहुत मिलता-जुलता है. वह सिर्फ एक राजा नहीं, बल्कि एक ऐसा पिता है, जो अपने बेटे के लिए हमेशा सबसे अच्छा चाहता है. खुद एक पिता होने के नाते, मुझे इन भावनाओं पर ज्यादा काम करने की जरूरत नहीं पड़ी, मैंने इन भावनाओं को असल जिंदगी में महसूस किया है. जिसके चलते मैं इस किरदार को बहुत सच्चाई और गहराई के साथ निभा पा रहा हूं.’
‘इंसानियत से गहरा जुड़ाव महसूस किया’
रोनित रॉय ने आगे कहा, ‘हालांकि यह कहानी ऐतिहासिक है, लेकिन पिता-पुत्र का रिश्ता हमेशा एक जैसा होता है. हर पिता अपने बच्चे की ताकत में खुद का एक हिस्सा देखता है और मैंने वही सच्चा जुड़ाव स्क्रीन पर लाने की कोशिश की है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी वही भावना महसूस करेंगे, जो मैंने इस किरदार को निभाते हुए अनुभव की है. इस किरदार के जरिए मुझे न केवल इतिहास से, बल्कि इंसानियत से भी एक गहरा जुड़ाव महसूस हुआ है.’ शो ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ 4 जून को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रीमियर होने जा रहा है.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें



