
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
निरीक्षण के दौरान पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं के विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए समस्त अभिलेखों के रखरखाव, अध्यावधिक करने हेतु शाखा प्रभारियों को दिए गए सख्त निर्देश।
निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को तत्काल दुरुस्त करने हेतु सम्बंधित को कड़े निर्देश दिए गए।

सोनभद्र। दिनांक 15.05.2025 को आर0पी0 सिंह पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर के जनपद सोनभद्र में आगमन पर पुलिस कार्यालय, सोनभद्र में सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी, महोदय द्वारा सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार किया गया पुलिस महानिरीक्षक, आर0पी0 सिंह द्वारा पुलिस लाइन में स्थित पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं जैसे पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, रिट सेल, अपराध शाखा, महिला प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, आईजीआरएस शाखा, यू0पी0 112, भवन साइबर सेल, अभिसूचना इकाई, क्षेत्राधिकारी पेशी आदि का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाखाओं में नियुक्त सभी पुलिस कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली । साथ ही शाखा प्रभारियों को रिकॉर्डों का सही ढंग से रख रखाव व अद्यतन करने, डीसीआरबी शाखा को अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने, क्राइम ब्रांच को लंबित विवचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण इस दौरान पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी घोरावल, क्षेत्राधिकारी आंकिक, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, प्रतिसार निरीक्षक सहित समस्त शाखा प्रभारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।*कराये जाए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए तथा कमियों को तत्काल दुरुस्त करने हेतु सम्बंधित को कड़े निर्देश दिए गए

