
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
-सौतेली माँ ने नाबालिग की हत्या कर शव खेत मे फेका।
-पति-पत्नी की दाम्पत्य जीवन मे बालक पड़ रहा बाधा।
-पुलिस ने सौतेली माँ को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर भेजा जेल।
-मौके से आलाकत्ल चाकू हुआ भी वरामद।
सोनभद्र जुगैल। थाना क्षेत्र के जुगैल खास में तीन दिन पूर्व नाबालिग की संदिग्धपरिस्थितियों में शव खेत मिला था।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव कों कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई थी।पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि नाबालिक की सौतेली माँ सोनमती ने हत्या कर बालक का शव खेत मे फेक दिया।आरोपित महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आरोपी सौतेली माँ सोनमती पत्नी हीरामणि खरवार ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बीते वर्ष जुलाई माह में विवाह हुआ था।पति पत्नी एक साथ सोते थे।उसी दौरान मृतक बालक अक्सर कमरे में आकर सो जाया करता था।जिससे सौतेली माँ नाराज होती थी।आरोपी महिला ने मौका पाकर गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के दिन सुनशान स्थान पर बालक को ले जाकर घर मे सब्जी काटने वाली चाकू से कई बार वार कर मौत के घाट उतार दिया।और चाकू घटना स्थल पर तोड़कर फेक दी।जो घटना के दिन ही मौके से चाकू वरामद हुआ था।सीओ ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि जुगैल थाना क्षेत्र के जुगैल खास में गत 09 मई की रात्रि में 10 वर्षीय बालक कप्तान पुत्र हीरामणि खरवार की निर्गम हत्या कर दी गई थी।इस घटना की खुलासा के लिए एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर विभिन्न टीमें कार्य कर रही थी।मृतक बालक के सौतेली माँ को उसके घर से पुलिस गिरफ्तार किया।घटना में उपयोग की गई आलाकत्ल वरामद किया हैं।घटना के पीछे कारण कप्तान उसके दाम्पत्य जीवन मे बाधा उत्पन्न कर रहा था।इसी कारण गांव में शादी समारोह के दौरान बालक को उसकी सौतेली माँ ने सुनशान स्थान पर ले जाकर चाकू से गोदकर उसकी निर्गम हत्या कर दी।आरोपित महिला को पुलिस गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश कर घटना का खुलासा किया।


