Last Updated:
फिल्मी सितारों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सेना की तारीफ की. अदा शर्मा, पुलकित सम्राट, वरुण धवन, श्रुति हसन और अन्य ने सेना के शौर्य को सलाम किया.
बॉलीवुड सितारे ने भारतीय सेना का जताया आभार. (फोटो साभार: Instagram@adah_ki_adah)
हाइलाइट्स
- अदा शर्मा ने सेना के लिए कविता पोस्ट की
- वरुण धवन ने सही जानकारी फैलाने की अपील की
- विकास खन्ना ने गोल्डन टेंपल का वीडियो शेयर किया
नई दिल्ली: पाकिस्तान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए मुंहतोड़ जवाब देने के लिए फिल्म जगत के सितारों ने थल सेना, नौसेना और वायु सेना की खुलकर तारीफ की. एक्ट्रेस अदा शर्मा, पुलकित सम्राट, राघव जुयाल, वरुण धवन के साथ ही श्रुति हसन ने भी सेना के शौर्य को सलाम किया है. अदा शर्मा ने देश की सेनाओं के लिए एक कविता पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमारी रक्षा करने वाली थल सेना, नौसेना और वायु सेना को सलाम.’
अभिनेता पुलकित सम्राट ने लिखा, ‘भारतीय सेना का हार्दिक आभार, जो संकट के समय में डटे रहते हैं, निर्दोषों की रक्षा करते हैं और खतरे के बीच हमारे लिए ढाल बनकर खड़े रहते हैं.’ पुलकित ने लिखा, ‘हम आपकी बहादुरी को सलाम करते हैं, हम आपके बलिदान का सम्मान करते हैं और आपके परिवार के साथ खड़े हैं. सदैव ऋणी रहेंगे, सदैव गर्वित रहेंगे.’
(फोटो साभार: Instagram@adah_ki_adah)
वरुण धवन की खास अपील
राघव जुयाल ने लिखा, ‘जय जवान.’ वरुण धवन ने रक्षा मंत्रालय के एक पोस्ट को शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘आइए, केवल सही जानकारी ही आगे बढ़ाएं.’ साथ ही, पोस्ट में मीडिया, डिजिटल प्लेटफार्मों और लोगों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या रियल टाइम की रिपोर्टिंग से बचने की सलाह दी गई है. कहा गया कि कवरेज में सतर्कता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी बरतें.
विकास खन्ना ने गोल्डन टेंपल का शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस श्रुति हासन ने लिखा, ‘कल रात जब पूरा देश गहरी नींद में था, तब भारतीय शहरों को बचाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों का धन्यवाद. आप हैं तो हम खुलकर सांस ले सकते हैं. धन्यवाद, जय हिंद.’ सेलिब्रिटी शेफ और लेखक विकास खन्ना ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आज हम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बहादुर जवानों के साथ खड़े हैं. हमारे जवानों की भावना को सलाम है.’ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने लिखा, ‘हमारी सुरक्षा और शांति के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने वाले जवानों और उनके परिवार का सम्मान. आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश की रक्षा के लिए हम आपके साथ खड़े हैं. हम आपके सपोर्ट में खड़े हैं और सदैव इसके आभारी रहेंगे.’

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें



