
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
चोपन सोनभद्र।विगत माह से बिजली विभाग आम जनमानस के साथ आंखमिचौली का खेल खेल रहा है। आए दिन बिजली का तार टूटना इतेफाक नही हो सकता , बिजली विभाग द्वारा पहले जर्जर तार का रोना रोया जाता था कि जर्जर तार के वजह से ज्यादा लोड होने पर तार टूट रहे हैं। अब तार भी बदल गया । पुराने सिस्टम को नया किया गया , स्मार्ट मीटर लगाया गया , बिभाग को निजीकरण किया गया लेकिन आमजनमानस की समस्या ज्यो का त्यों बना हुआ है। आखिर कब इससे निजात मिलेगी। आमजनमानस पूछ रहा है किससे अपनी ब्यथा सुनाई जाए। पहले तो बिजली कटते ही नगर गांव के लोग सबस्टेशन का घेराव करदेते थे ,आमलोग सड़को पर उतरकर प्रदर्शन करते थे, आज सरकार यह भी अधिकार छीन ली। वगैर अनुमति के आंदोलन कर नही सकते। कार्य मे बाधा नही डाल सकते। पूरे दिन बिजली गुल रहे अगर बिजली आ भी गई तो तुरंत रोस्टिंग के नाम पर बिजली काट दी जाती हैं। बिजली विभाग मस्त आमजनमानस पस्त। आजकल बिजली विभाग द्वारा ग्रुप बना दिया गया तालिबानी मैसेज पढ़ते रहिए जेई एसडीओ एक्सचियन को फोन करने का जुर्रत मत कीजिए मैसेज कर दिया गया है काम प्रगति पर है बिजली आएगी। कब मिलेगा निजात इस सिस्टम से कब जनमानस राहत की सांस लेगा। गर्मी के मौसम में विभाग हिटवेव की अधिसूचना जारी कर रहा है बिजली विभाग बिजली काट कर कछुए की चाल चलने मे मस्त हैं। अब तो हद हो गई हैं अगर प्रत्येक माह आप बिजली बिल जमा नही किए तो जेई लावलश्कर लेकर कनेक्शन काटने पहुंच जाते है। लेकिन बिजली कटने के बाद आमजनमानस पर क्या बीतती है कभी इसकी पीड़ा भी जानने के लिए जेई साहब घूम लिया कीजिए। कौन सुनेगा जनता की बात, कौन बनेगा जनता की आवाज। नेता बिहीन नगर में सब तीसमार खाँ हैं।

