
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। स्थानीय थाना करमा अंतर्गत पुरखास निवासी गिरीश पुत्र राम सजीवन गुप्ता उम्र करीब 35 वर्ष शुक्रवार की रात करीब 7,30, बजे घर से खाना खाकर पुरखास गांव में आई बारात में जाने के लिए निकला था गांव के समीप ही नहर में कैसे पहुचा कोई नहीं देखा देर रात तक घर न पहुंचने पर घर वालों ने फोन किया परंतु संपर्क नहीं हो पाया बारात में आने जाने वाले लोगों से पुछ ताछ की परन्तु पता नहीं चला आज सुबह गाँव का कोई ब्यक्ति पुलिस मुख्यालय फोन करके बताया कि पुरखास नहर में एक लाश पड़ी है पुलिस मुख्यालय से सुबह करीब 9,30 बजे थाना करमा को सुचना मिली की आपके क्षेत्र पुरखास नहर में एक लाश पड़ी है सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मय हमराही मौके पर पहुँच लाश को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी हाऊस भेज विधिक कार्यवाही में जुट गएआस पास के लोगों से पुछ ताछ कर ही रहे थे कि किसी नहर में एक लाश देखने की बात को बताया जब घर के लोग नहर में जाकर देखें तो पता चला कि ये तो उनके बेटे गिरिश गुप्ता की लाश हैनहर में बाइक दिखाई दी इसके बाद शव भी बाइक से कुछ ही दूरी पर मिला देखते ही देखते अगल-बगल के गांव से लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई यह खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया घर में शादी पडने के कारण अभी कुछ ही दिन पहले गिरीश पटना से घर आया था परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर करमा पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया ।

