संवाददाता। विशाल गुप्ता बिजपुर।
बीजपुर(सोनभद्र)स्थानीय बाजार सहित एनटीपीसी स्वागत गेट तक बिना लाइसेंस चल रही चार दर्जन अंडा मछली मीट फास्टफूड चीखना की दुकानें आम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई हैं।शाम होते ही झुग्गी झोपड़ी तिपाल के अंदर दूकानों के पीछे शराब प्रेमियों की भीड़ और पियक्कड़ों में मार पीट से ब्यवसाई तथा रहवासी त्रस्त हैं।कुछ दिन पहले पियक्कड़ों में हुए विवाद के बाद एक युवक द्वारा कट्टा दिखा कर किसी को धमकाने की भी बात चर्चा में आई थी लेकिन पुलिस की जाँच में सम्भवतः वह नकली निकला था।दो दिन पहले एक पुलिस कर्मी के सामने पान सिगरेट का पैसा मांगने पर कुछ पियक्कड़ों ने गोलबंद होकर एक पान ब्यवसाई की जम कर पिटाई कर दी मामला थाने पहुचा लेकिन बाद में कुछ लोगों के रसूख के कारण मामले में समझौता कराना पड़ा।यही हाल स्वागत गेट के पास है नियम कानून को ताख पर रखकर रात 11 बजे तक शराब दुकान के संचालन से ऐसा कोई दिन नही जब पियक्कड़ों में जम कर लात घुसे जूते न चलते हों।बताया जाता है कि चीखना दुकानों में बासी और खराब खाद्य सामग्री की बिक्री से शराब सेवन करने वाले शौकीनों से आयेदिन तू तू मैं मैं धरा धरी आम बात हो गयी है।मजेदार बात तो यह है कि इन्ही चीखना दूकानों पर कुछ सीआईएसएफ के जवान इंस्पेक्टर सहित एनटीपीसी कर्मचारी भी शराब का शौक बैठ कर करते है और यह लोग भी उन्हीं पियक्कड़ों की तरह आपस मे मारपीट झगड़ा झंझट करते हुए आएदिन देखे जा सकते हैं।बताया जाता है कि इस फुटपाथ की दुकानों का कभी भी न फूड इंस्पेक्टर जाँच करते हैं और नही पुलिस इन पर शिकंजा कसती है जिसके कारण कुछ मनबढ़ किस्म के लोग शाम होते ही जगह जगह अड्डों पर शराब पी कर उत्पात मचाना शुरू कर देते हैं।