
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण/नेतृत्व में विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक- 04.04.2025 को मु0अ0सं0-47/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस से सम्बन्धित अपृहता को बरामद कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त नंदू अगरिया पुत्र बालचन्द अगरिया निवासी कैलान थाना भवनाथपुर जिला गढ़वा झारखण्ड को विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन विण्ढ़मगंज के पास से समय करीब 07.00 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायलय भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
नंदू अगरिया पुत्र बालचन्द अगरिया निवासी कैलान थाना भवनाथपुर जिला गढ़वा झारखण्ड ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*
1.उ0 नि0 शेषनारायण पांडे थाना विण्ढ़मगंज जनपद सोनभद्र ।
2.का0 फिरोज खान थाना विण्ढ़मगंज जनपद सोनभद्र ।
3.का0 भूपेंद्र पांडे थाना विण्ढ़मगंज जनपद सोनभद्र ।
4.म0का आराधना यादव थाना विण्ढ़मगंज जनपद सोनभद्र ।

